BCCI ने Mohammed Shami के लिए उठाया बड़ा कदम, अर्जुन पुरस्कार 2023 के लिए किया नामांकित

नई दिल्ली: भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। खबरों के अनुसार मोहम्मद शमी मूल रूप से इस सूची में नहीं थे लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेल मंत्रालय से उन्हें शामिल करने के लिए विशेष.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। खबरों के अनुसार मोहम्मद शमी मूल रूप से इस सूची में नहीं थे लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेल मंत्रालय से उन्हें शामिल करने के लिए विशेष अनुरोध किया है। बता दें, मोहम्मद शमी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उनकी जबर्दस्त गेंदबाजी की वजह से ही भारत ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

भले ही उन्होंने भारत की ओर से शुरुआती मुकाबलों में भाग ना लिया हो लेकिन शमी इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। मोहम्मद शमी ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 7 मैच में 24 विकेट अपने नाम किए। भले ही मोहम्मद शमी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट के फाइनल में अच्छी गेंदबाजी ना कर पाए हो लेकिन उन्होंने अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी से तमाम लोगों का दिल जीता। अर्जुन पुरस्कार 1961 में शुरू हुआ था और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘चार साल की अवधि में खेल के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन’ और ‘नेतृत्व के गुणों, खेल भावना और अनुशासन की भावना’ दिखाने के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित करता है।

- विज्ञापन -

Latest News