Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक बांग्लादेश के चार विकेट पर 80 रन बनाए 

मीरपुर: बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर और ऐजाज पटेल के दो दो विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को लंच तक बांग्लादेश के चार विकेट 80 रन पर निकाल दिये। लेग स्पिनर ईश सोढी की जगह खेल रहे सेंटनेर ने 24 रन देकर और पटेल ने 32 रन देकर दो दो विकेट लिये। पहला टेस्ट जीतने वाली बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शुरू ही से दबाव बनाते हुए पहले सात ओवर में सिर्फ आठ रन दिये। बांग्लादेश की पारी का पहला चौका आठवें ओवर में जाहिर हसन ने पटेल की गेंद पर लगाया। जाकिर (आठ) को सेंटनेर ने मिड आन पर लपकवाया। अगले ओवर में पटेल ने महमूदुल हसन (14) को पवेलियन भेजा। मोमिनुल हक (पांच) को पटेल ने विकेट के पीछे लपकवाया।

वहीं पहले मैच में शतक बनाने वाले कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सेंटनेर की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया। मैदानी अंपायरों ने अपील खारिज कर दी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और बल्लेबाज को आउट करार दिया गया। लंच के समय मुशफिकुर रहीम 18 और शहादत हुसैन 14 रन बनाकर खेल रहे थे।

Exit mobile version