विज्ञापन

उपेंद्र यादव के आईपीएल में चुने जाने से इटावा में जश्न

इटावा: मुबंई के खिलाफ रणजी ट्राफी में नाबाद दोहरा शतक जमाने वाले रेलवे के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सत्र में खरीदे जाने से उनके गृहनगर इटावा में खुशी का माहौल है। जिले के छोटे से गांव जुगरामऊ में जन्मे उपेंद्र को आईपीएल के नीलामी में हैदराबाद सनराइज.

- विज्ञापन -

इटावा: मुबंई के खिलाफ रणजी ट्राफी में नाबाद दोहरा शतक जमाने वाले रेलवे के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सत्र में खरीदे जाने से उनके गृहनगर इटावा में खुशी का माहौल है। जिले के छोटे से गांव जुगरामऊ में जन्मे उपेंद्र को आईपीएल के नीलामी में हैदराबाद सनराइज ने 25 लाख रूपये में खरीदा है। आईपीएल में उनका बेस प्राइज 20 लाख रूपये था।

उपेंद्र के चुने जाने से उनके गांव में जश्न का माहौल है और उनके परिजनो को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उपेन्द्र और उनके परिजनो को बधाई दी है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानने वाले उपेन्द्र ने 2016-17 में यूपी रणजी टीम के सदस्य के तौर पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था जबकि पांच फरवरी 2018 को उन्होने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की।

Latest News