Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BCCI सचिव Jay Shah के साथ बैठक में शामिल होंगे कोच Rahul Dravid, टीम के भविष्य की योजनाओं पर करेंगे चर्चा

मुंबई: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से मिलकर टीम की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। क्रिकबज़ ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि यहां होने वाली बैठक में पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में भारत में इसी साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 पर चर्चा होने की संभावना है। बीसीसीआई के अध्यक्ष और 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी रॉजर बिन्नी विदेश में होने के कारण बैठक में उपस्थित नहीं होंगे, हालांकि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसमें जुड़ सकते हैं। बैठक में भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन पर भी चर्चा हो सकती है, हालांकि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों में टीम की स्थिति सुधारने की उत्सुकता है ताकि भारत विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सके। यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन कर रहे हैं।

Exit mobile version