स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं। फुटबॉल मैदान पर उनके नाम अनगिनत रिकॉर्ड हैं। साथ ही उन्होंने अनगिनत रिकॉर्ड तोड़े भी। रोनाल्डो का यह रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी जारी है। रोनाल्डो ने यूट्यूब पर डेब्यू किया और सबसे तेज 1 मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर पाने का YouTube का पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोनाल्डो ने यह उपलब्धि सिर्फ 90 मिनट में हासिल कर ली। इतना ही नहीं केवल 12 घंटे के भीतर उनके 10 मिलियन यानी 1 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए। कथित तौर पर यह यूट्यूब के इतिहास में किसी भी व्यक्ति द्वारा सबसे कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड है।
रोनाल्डो ने 21 अगस्त को ये पोस्ट भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 48 मिनट पर शेयर किया। और देखते ही देखते रोनाल्डो के फैन्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया. खबर लिखे जाने तक रोनाल्डो का यूट्यूब चैनल 12 मिलियन यानी 1 करोड़ 20 लाख बार सब्सक्राइब हो चुका है। यूट्यूब पर सबसे ज्यादा 311 मिलियन सब्सक्राइबर MrBeast के हैं।
The wait is over
My @YouTube channel is finally here! SIUUUbscribe and join me on this new journey: https://t.co/d6RaDnAgEW pic.twitter.com/Yl8TqTQ7C9
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) August 21, 2024
बता दें कि रोनाल्डो के एक्स (ट्विटर) प्लेटफ़ॉर्म पर 112.5 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं। रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलने वाले रोनाल्डो गुरुवार को अल-रेड के खिलाफ़ अपनी टीम के सऊदी प्रो लीग ओपनर की तैयारी कर रहे हैं।
फोर्ब्स के अनुसार रोनाल्डो की नेट वर्थ 260 मिलियन डॉलर है। वह दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले रेसलर हैं। वह 1 बिलियन डॉलर से अधिक कमाने वाले पहले फ़ुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। एंडोर्समेंट और खेलने के अलावा रोनाल्डो का खुद का बड़ा बिजनेस भी है जिसमें वह फैशन लाइफस्टाइल के अलावा CR7 के नाम से होटल चेन चलाते हैं। वहीं उनके होटल मदीरा में उनका अपना मयूजियम भी हैं जिससे उनकी काफी कमाई होती हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया से भी वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।