Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बुमराह की वापसी से खुश हैं द्रविड़

बेंगलुरु: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर उत्साह व्यक्त किया। आयरलैंड टी20 सीरीज के जरिये वापसी करने से पहले बुमराह कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण करीब एक साल से क्रिकेट से दूर थे। अब विश्व कप से पहले बुमराह श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। द्रविड़ उनकी वापसी से खुश हैं, हालांकि टीम बुमराह के कार्यभार का सावधानीपूर्ण प्रबंधन करेगी।

द्रविड़ ने कहा, ‘‘हां, उन्हें वापस लाना और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा है। जसप्रीत एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हमने पिछले दो वर्षों में बहुत याद किया है। मुझे कहना होगा कि उसने बहुत सारे मैच नहीं खेले हैं, लेकिन उसे वापस पाकर अच्छा लगा और हम धीरे-धीरे उसे टीम में शामिल कर लेंगे।’’ द्रविड़ ने बुमराह के साथ वापसी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा पर कहा, ‘‘आयरलैंड दौरे पर उन दोनों के लिये उन चार ओवरों का अभ्यास अच्छा था, जिससे उन्हें गेंदबाजी में कुछ आसानी हुई। अब एशिया कप में हमें इस अभ्यास को आगे बढ़ाने का मौका मिला है।

विश्व कप से पहले तैयार होने के लिये हमारे पास पूरा एक महीना है। यह हमें तेज गेंदबाजी विभाग में अधिक विकल्प देता है। यह हमें अधिक संसाधन रखने का अवसर देता है, खासकर विश्व कप जैसे लंबे टूर्नामेंट में।’’ एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जायेगा, जबकि भारत अपने वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को करेगा। बतौर मुख्य कोच अपने पहले विश्व कप में द्रविड़ ने टीम की तैयारी पर भरोसा जताया और एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की।

द्रविड़ ने कहा, ‘‘इसके (विश्व कप) साथ दबाव जुड़ा होगा, जो स्वागतयोग्य है और मुझे लगता है कि हम सभी इसकी उम्मीद करते हैं। अपने घरेलू दर्शकों, अपने प्रशंसकों के सामने खेलने में सक्षम होना, हर किसी के लिए बहुत खास होने वाला है और हमें उम्मीद है कि हमारा टूर्नामेंट अच्छा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने तैयारी कर ली है, हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुछ बहुत अच्छी टीमें होंगी। मुझे लगता है कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत के पास घरेलू परिस्थितियों का लाभ नहीं होगा। हमें विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे और हम वास्तव में उत्साहित हैं। मैं एक कोच के रुप में इसका इंतजार कर रहा हूं।’’

Exit mobile version