राजकोट में पश्चिम रेलवे टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित

राजकोट: गुजरात के राजकोट में पश्चिम रेलवे अंतर मंडल टेबल टेनिस टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। वरिष्ठ डीसीएम सुनील कुमार मीना ने शुक्रवार को बताया कि जगजीवन राम रेलवे इंस्टिट्यूट, राजकोट में हाल ही में खेली गयी इस प्रतियोगिता में पश्चिम रेलवे के राजकोट, रतलाम, वडोदरा तथा अहमदाबाद मंडल की कुल चार टीमों के.

राजकोट: गुजरात के राजकोट में पश्चिम रेलवे अंतर मंडल टेबल टेनिस टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। वरिष्ठ डीसीएम सुनील कुमार मीना ने शुक्रवार को बताया कि जगजीवन राम रेलवे इंस्टिट्यूट, राजकोट में हाल ही में खेली गयी इस प्रतियोगिता में पश्चिम रेलवे के राजकोट, रतलाम, वडोदरा तथा अहमदाबाद मंडल की कुल चार टीमों के 20 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। लीग सिस्टम से सभी टीमों के बीच कुल छह मैच खेले गए जिसमें रतलाम मंडल की टीम चैम्पियन बनी। राजकोट मंडल की टीम उपविजेता बनी। टूर्नामेंट में वडोदरा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रतलाम मंडल की टीम की ओर से अनुक्रम जैन जो कि एक जानेमाने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, प्रशांत आहेर राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। राजकोट की टीम में हिरेन मेहता, अंकित मेहता, हर्ष सहगल, जाकिर जाम और हितेश भट्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य रेफरी-मनीष मेहता, अम्पाइर-ओम यागनिक व ध्रुविन यागनिक, डेप्युटी रेफरी चंद्रेश राठोड ने भी बखूबी अपनी भूमिका निभाई।

श्री मीना ने बताया कि विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री जैन ने सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए तथा टूर्नामेंट का सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिए राजकोट मंडल खेलकूद संघ के सचिव केपटन आर सी मीणा तथा खेलकूद संघ से जुड़े हुए सभी अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी। पश्चिम रेलवे अंतर मंडलीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 की मेज़बानी राजकोट मंडल के खेलकूद संघ द्वारा सफलतापूर्वक की गयी।

- विज्ञापन -

Latest News