डसेलडोर्फ : स्पेन ने अपनी पूरी टीम लगभग बदलने के बावजूद यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच में अल्बानिया को 1.0 से हराया। नॉकआउट चरण में पहले ही प्रवेश कर लेने के बाद स्पेन के कोच लुईस डे ला फुऐंते ने शुरूआती टीम में दस बदलाव किए । स्पेन ने 2008 के बाद पहली बार ग्रुप चरण के तीनों मैच जीते। आपको बता दे कि स्पेन ने 2008 में खिताब जीता था। स्पेन के लिए 13वें मिनट में फेरान टोरेस ने गोल किया और स्टॉपेज टाइम में गोलकीपर डेविड राया ने गोल बचाया । पूरे ग्रुप चरण में स्पेन ने एक भी गोल नहीं गंवाया। ग्रुप बी से इटली ने क्रोएशिया से 1.1 से ड्रॉ खेलकर अगले चरण में जगह बनाई। अल्बानिया की टीम बाहर हो चुकी है जिसे एक ड्रॉ की ही जरूरत थी। स्पेन को अंतिम 16 का मैच रविवार को कोलोन में खेलना है।