BCCI पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता कांड को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, मोमबत्ती मार्च में हुए शामिल

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में युवा डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ कोलकाता में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और मोमबत्ती मार्च में शामिल हुए। गांगुली के साथ इस दौरान ओडिसी नृत्यांगना और.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में युवा डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ कोलकाता में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और मोमबत्ती मार्च में शामिल हुए। गांगुली के साथ इस दौरान ओडिसी नृत्यांगना और गांगुली की पत्नी डोना गांगुली और उनकी पुत्री सना भी शामिल रहीं। कोलकाता में हुए इस घटना के बाद कई हस्तियों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और इसकी आलोचना की थी। गांगुली भी शुरुआत से इस घटना पर काफी मुखर रहे हैं। उन्होंने इसके विरोध में सोमवार को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी काले रंग में बदली थी, लेकिन अब सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया।

- विज्ञापन -

Latest News