विज्ञापन

बुमराह को भगवान ने अलग ही बनाया, रोहित भैया चीजों को अच्छे से मैनेज करते हैं : Akash Deep

नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते कहा कि ‘उन्हें भगवान ने अनोखे ढंग से तैयार किया है’ और उनके कामों को समझना वाकई मुश्किल है। आकाश ने फरवरी में रांची में इंगलैंड के खिलाफ अपना यादगार टैस्ट डेब्यू किया, जहां राहुल द्रविड़ ने उन्हें कैप.

नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते कहा कि ‘उन्हें भगवान ने अनोखे ढंग से तैयार किया है’ और उनके कामों को समझना वाकई मुश्किल है। आकाश ने फरवरी में रांची में इंगलैंड के खिलाफ अपना यादगार टैस्ट डेब्यू किया, जहां राहुल द्रविड़ ने उन्हें कैप सौंपी। उन्होंने अपने शानदार ओपनिंग स्पेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारतीय टीम में अपने चयन पर आकाश दीप ने कहा, ‘यह एक बड़ी जिम्मेदारी है जो मुझे दी गई है, जिससे मैं अपनी टीम की सेवा कर पाऊंगा। शमी भाई फिलहाल चोटिल हैं.. मैं इसे एक जिम्मेदारी के रूप में देखता हूं और चयनकत्र्ताओं और बीसीसीआई प्रबंधन ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।’

आकाश दीप ने कहा कि मैं सिर्फ एक गेंदबाज को बहुत ज्यादा फॉलो नहीं करता‘, और बुमराह को एक अनोखा गेंदबाज बताते हुए स्वीकार किया कि वह उनसे सब कुछ नहीं सीख सकते क्योंकि उनका अनुसरण करना मुश्किल है। रोहित की कप्तानी में अपना पहला मैच खेलने के अपने अनुभव पर विचार करते हुए तेज गेंदबाज ने कप्तान की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैंने रांची में रोहित भैया के नेतृत्व में अपना पहला मैच खेला था। मैं सोच रहा था कि देश के लिए अपना पहला मैच खेलना कितना मुश्किल होगा। जब मैंने पहला मैच खेला, तो मुझे लगा ही नहीं कि मैं भारत के लिए खेल रहा हूं। वह चीजों को बहुत अच्छे से मैनेज करते हैं, इस तरह से बात करते हैं कि आप सहज महसूस करें और सरल योजनाएं देते हैं जिससे क्रिकेट आसान हो जाता है।’

Latest News