गुरुग्राम: इंग्लैंड की लिज यंग ने रविवार को महिला इंडियन ओपन 2024 गोल्फ टूर्नामेंट का जीत दर्ज की। यह उनका लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी)खिताब हैं।
हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में हुये मुकाबले मे दो साल पहले स्विस महिला ओपन में अपना पहला एलईटी खिताब जीतने वाली यंग ने चार राउंड में दो अंडर 286 का स्कोर बनाकर अपना दूसरा खिताब जीता।