लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स के नये खिलाड़ी काइल मायर्स ने आईपीएल के अपने पदार्पण मैच में 38 गेंद में 73 रन बनाने के बाद कहा कि उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। लखनऊ ने उनकी पारी की बदौलत छह विकेट पर 193 रन बनाये । बाद में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 14 रन देकर पांच विकेट चटकाये और लखनऊ ने 50 रन से जीत दर्ज की ।
मायर्स ने कहा ,‘‘मैने हमेशा आईपीएल खेलने का सपना देखा था और आज मौका मिला । मैं अच्छी शुरूआत करके अपनी काबिलियत दिखाना चाहता था और मैने वही किया।’दक्षिण अफ्रीका के ंिक्वटोन डिकॉक की जगह टीम में शामिल किये गए मायर्स ने कहा ,‘‘ यह नयी पिच थी और हमें पता नहीं था कि कैसी रहेगी।
हमने तेजी से रन बनाने की कोशिश की । मैं यहां पिछले साल भी आया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला । मैने टीम के माहौल में रहकर काफी कुछ सीखा । इससे मुझे काफी फायदा मिला ।’’मायर्स पिछले सत्र में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में नहीं उतारा गया ।