ICC Cricket World Cup 2023, NZ vs AFG, 16th Match : अफगानिस्तान को 149 रनों से हराकर न्यूजीलैंड अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

ICC Cricket World Cup 2023, NZ vs AFG, 16th Match: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगान‍िस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। जिसमे न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।.

ICC Cricket World Cup 2023, NZ vs AFG, 16th Match: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगान‍िस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। जिसमे न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के सामने 289 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में अफगान टीम 139 रन ही बना पाई और 149 रन से मैच हार गई।

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया है। इस विशाल जीत के साथ ही कीवी टीम अंक तालिका में आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 288 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 71 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। वहीं, टॉम लाथम ने 68 रन की पारी खेली। ओपने विल यंग 54 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान और मुजीब उर रहमान को एक-एक विकेट मिले। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 36 रन रहमत शाह ने बनाए। अजमतुल्लाह ने 27 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी अफगानी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।


NZ 288/6 (50)   New Zealand won by 149 runs

AFG 139 (34.4)

PLAYER OF THE MATCH = Glenn Phillips

- विज्ञापन -

Latest News