विज्ञापन

T20 में रोहित, कोहली और सूर्या को पछाड़ ये भारतीय खिलाड़ी निकला ICC रैंकिंग में आगे, सिर्फ 22 मैचों में दर्ज करवाया अपने नाम ये रिकार्ड

ICC T20 Rankings : रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव जैसे भारतीय टीम के धांसू बल्लेबाजों ने टीम को कई अहम मैचों में अपने प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाई है। लेकिन पिछले कुछ समय से तीनों के बल्ले शांत है। ऐसे में उभरते भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा ने पिछले कुछ मैचों में.

ICC T20 Rankings : रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव जैसे भारतीय टीम के धांसू बल्लेबाजों ने टीम को कई अहम मैचों में अपने प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाई है। लेकिन पिछले कुछ समय से तीनों के बल्ले शांत है। ऐसे में उभरते भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा ने पिछले कुछ मैचों में दम-खम दिखाया है। उन्होंने अपने नाम सबसे अधिक बार नॉट आउट रहने का भी रिकार्ड दर्ज करवाया है। इंग्लैंड के खिलाफ तिलक वर्मा ने 72 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को दूसरे मैच में शानदार जीत दिलाई। भारतीय टीम के टॉप आर्डर के फ्लॉप रहने के बाद टीम को जीत दिलाने का दारोमदार तिलक वर्मा पर आ गया। जिसे उन्होंने टीम को जीत दिलाकर बखूबी निभाया।

2024 से अभी तक नॉट आउट-
तिलक वर्मा के नॉट आउट रहने की सिलसिला नवंबर 2024 में शुरु हुआ। इस दौरान वह साउथ अफ्रीका में थे और यह सफर अभी तक जारी है। T20 में तिलक ने अभी तक 22 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 58.91 की शानदार औसत और 156 के दमदार स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। उनके नाम T20 में 2 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी है।

इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे T20 मैच में तिलक ने 72 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और इसके साथ उन्होंने अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज करवा लिया। तिलक वर्मा दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए है जिन्होंने ICC के पूर्ण सदस्य देशों के विरुद्ध बिना आउट हुए 300 से अधिक राण बनाए है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आखिरी दो T20 मैचों में नाबाद रहते हुए क्रमशः 107 और 120 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले मैच में नाबाद 19 रन बनाए थे।

तिलक वर्मा की T20 रैंकिंग-
अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के दम पर तिलक वर्मा ICC T20 Rankings में तीसरे नम्बर पर पहुंच गए है। T20 रैंकिंग में उनके 806 रेटिंग पॉइंट है। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हैड पॉइंट्स अंको के साथ पहले और इंग्लैंड के फिलिप सल्ट 829 पॉइंट्स के साथ दुसरे स्थान पर है।

Latest News