ICC World Cup 2023, AUS vs PAK, 18th Match: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 18वां मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रनों पर ही ऑल-आउट हो गई। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बाबर आज़म के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने 259 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया:-
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही कंगारू टीम ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस विश्व कप में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के 163 और मिशेल मार्श के 121 रनों की बदौलत 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने पांच और हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 400 रन तक पहुंचने से रोका। वहीं, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक के 64 रन की पारी खेल अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने चार, पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई और मैच 62 रन से हार गई।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।