ICC World Cup 2023; PAK vs NZ, 35th Match: रोमांचक मुकाबले में बारिश बनी विलेन, 401 रन बनाने के बावजूद हारा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान की सेमीफाइनल की आस बरकरार

वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 21 रन से हरा दिया। बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 401 रन बनाए थे। बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी 41 ओवर की.

वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 21 रन से हरा दिया। बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 401 रन बनाए थे। बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी 41 ओवर की हो गई और नया लक्ष्य 342 रन का मिला। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट खोकर 200 रन बनाए। इसके बाद खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान की टीम 21 रन से जीत गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। वहीं, न्यूजीलैंड की राह मुश्किल हो गई है।

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 108 की पारी खेली। वहीं, कप्तान विलियम्सन ने 95 रन का योगदान दिया। फिलिप्स ने 41 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट लिए। हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 81 गेंद में नाबाद 126 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 63 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने एक विकेट लिया।

फखर और बाबर की नाबाद 194 रन की साझेदारी:-
402 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने मैन ऑफ द मैच फखर जमान (नाबाद 126) के इस विश्वकप में पहले शतक की मदद से एक विकेट पर 200 रन बना लिए थे। उनका साथ कप्तान बाबर आजम (नाबाद 66) निभा रहे थे। इसके बाद बारिश आ गई और फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया। फखर ने अपनी तेजतर्रार पारी में 81 गेंदों में आठ चौके और 11 शानदार छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और शफीक (06) को साउथी ने विलियम्सन के हाथों कैच आउट कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बाबर और फखर ने दूसरे विकेट के लिए 141 गेंदों में 194 रन की नाबाद साझेदारी की। बारिश के कारण पाकिस्तान को संशोधित लक्ष्य 41 ओवर में 342 रन का मिला। फिर बारिश 26वें ओवर में आ गई और पाकिस्तान एक विकेट पर 200 रन बना चुका था। इसके बाद खेल नहीं हो पाया। इस समय पाकिस्तान डीएलएस के आधार पर 21 रन आगे था। न्यूजीलैंड की यह लगाातर चौथी हार है।

 

- विज्ञापन -

Latest News