CWC 2023 : IND vs PAK मैच में लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, भारत की जीत पर ‘वंदे मातरम्’ से गूंज उठा स्टेडियम…देखें VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। इसके बाद दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद एक लाख से ज्यादा फैंस ने एक साथ मिलकर ‘मां तुझे सलाम…वंदे मातरम् गाकर समां बांधा। वहीं बीच-बीच में ‘जय.

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। इसके बाद दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद एक लाख से ज्यादा फैंस ने एक साथ मिलकर ‘मां तुझे सलाम…वंदे मातरम् गाकर समां बांधा। वहीं बीच-बीच में ‘जय श्री राम’ के नारे भी दर्शक लगाते रहे।

 

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आज़म एंड कंपनी पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई।

 

पहले टीम इंडिया पाक को धोया, फिर गूंजा ‘वंदे मातरम्’

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और पाक बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रनों पर ढेर हो गई। छोटे टोटल का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आते ही पाकिस्तान गेंदबाजों को खूब धोया। रोहित शर्मा तो मानो ड्रेसिंग रूम से ही सोचकर आए हों कि आज शाहीन अफरीदी और उनके साथियों की अच्छी से धुलाई कनी है। हिटमैन ने 63 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल हैं।

 

जैसे ही श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज की गेंद पर विनिंग चौका जड़ा, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। इसके बाद जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे तब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वंदे मातरम सॉन्ग बजने लगा और 1 लाख से ज्यादा फैंस एक सुर में ये गाना गाने लगे। ये मोमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News