विज्ञापन

भारत ने Junior World Boxing Championships के लिए 26 सदस्यीय टीम घोषित की 

नई दिल्ली:  भारत ने शुक्रवार से आर्मेनिया के येरेवान में शुरू हो रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 26 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है।चार दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 26 वजन वर्ग में 448 युवा मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।हाल में संपन्न एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार.

नई दिल्ली:  भारत ने शुक्रवार से आर्मेनिया के येरेवान में शुरू हो रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 26 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है।चार दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 26 वजन वर्ग में 448 युवा मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।हाल में संपन्न एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के  भारतीय जूनियर टीम आत्मविश्वास से  भरी है।
भारत ने एशियाई चैंपियनशिप में कुल 21 पदक जीते थे जिसमें लड़कियों ने 13 और लड़कों ने आठ पदक जीते थे।एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले ब्रिजेश (46 किग्रा), दिवाश (50 किग्रा), योगेश (57 किग्रा), राहुल कुंडू (70 किग्रा) और हार्दिक (80 किग्रा) जूनियर विश्व चैंपियनशिप में लड़कों के अपने-अपने वर्ग में  भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।सिकंदर (48 किग्रा), साहिल (52 किग्रा), जतिन (54 किग्रा), सारथी (60 किग्रा), कबिराज सिंह (63 किग्रा), प्रशांत (66 किग्रा), साहिल (75 किग्रा) और हेमंत (80 किग्रा से अधिक) भी लड़कों के वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।
लड़कियों के जूनियर वर्ग में एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता परी (50 किग्रा), निशा (52 किग्रा), निधि (66 किग्रा), आकांक्षा (70 किग्रा) और मेघा (80 किग्रा) के अलावा नेहा (46 किग्रा), पायल (48 किग्रा), अमीषा (54 किग्रा), विनी (57 किग्रा), जॉयश्री देवी (60 किग्रा), सृष्टि (63 किग्रा), कृतिका (75 किग्रा) और प्राची (80 किग्रा से अधिक)  भारत की प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम इस प्रकार है:
लड़के: ब्रिजेश (46 किग्रा), सिकंदर (48 किग्रा), दिवाश (50 किग्रा), साहिल (52 किग्रा), जतिन (54 किग्रा), योगेश (57 किग्रा), सारथी सैनी (60 किग्रा), कबिराज सिंह (63 किग्रा), प्रशांत (66 किग्रा), राहुल कुंडू (70 किग्रा), साहिल (75 किग्रा), हार्दिक (80 किग्रा) और हेमंत (80 किग्रा से अधिक)
लड़कियां: नेहा लुंठी (46 किग्रा), पायल (48 किग्रा), परी (50 किग्रा), निशा (52 किग्रा), अमीषा (54 किग्रा), विनी (57 किग्रा), जॉयश्री देवी (60 किग्रा), सृष्टि (63 किग्रा), निधि ढुल (66 किग्रा), आकांक्षा (70 किग्रा), कृतिका (75 किग्रा), मेघा (80 किग्रा) और प्राची (80 किग्रा सेअधिक)।

Latest News