भारत में फुटबॉल प्रतिभा की खदान है इसकी खोज और दोहन नहीं हुआ है: वेंगर

नयी दिल्ली: फीफा के वैश्विक फुटबॉल विकास प्रमुख आर्सेन वेंगर ने सोमवार को फुटबॉल प्रतिभा को लेकर कहा मेरा मनना है कि कि यहां सोने की खदान है लेकिन फिलहाल इसकी पूरी तरह से खोज, दोहन और प्रोत्साहन नहीं हुआ है। एआईएफएफ के मुख्यालय फुटबॉल हाउस का दौरा किया और देश भर की फुटबॉल अकादमियों.

नयी दिल्ली: फीफा के वैश्विक फुटबॉल विकास प्रमुख आर्सेन वेंगर ने सोमवार को फुटबॉल प्रतिभा को लेकर कहा मेरा मनना है कि कि यहां सोने की खदान है लेकिन फिलहाल इसकी पूरी तरह से खोज, दोहन और प्रोत्साहन नहीं हुआ है। एआईएफएफ के मुख्यालय फुटबॉल हाउस का दौरा किया और देश भर की फुटबॉल अकादमियों के चुनिंदा समूह के प्रमुखों के साथ बातचीत की। इस दौरान भारत की संभावित आकांक्षाओं और लक्ष्यों पर वेंगर ने कहा, “ कल्पना करें कि अगर हम अच्छा काम करते हैं तो यहां कितनी संभावनाएं हैं, और यहां मेरा मुख्य लक्ष्य लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि यहां सोने की खदान है लेकिन फिलहाल इसकी पूरी तरह से खोज, दोहन और प्रोत्साहन नहीं हुआ है।”

- विज्ञापन -

Latest News