Paris Paralympics 2024: भारत के क्लब थ्रो खिलाड़ियों ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, Dharambir ने स्वर्ण और Pranav ने जीता रजत पदक

पेरिस: भारतीय पैरा एथलीट धर्मबीर और प्रणव सूरमा ने पुरुष क्लब थ्रो एफ 51 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। बुधवार देर रात क्लब थ्रो के फाइनल मुकाबले में पैरा एथलीट धर्मबीर ने 34.92 मीटर का थ्रो कर शीर्ष स्थान के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं.

पेरिस: भारतीय पैरा एथलीट धर्मबीर और प्रणव सूरमा ने पुरुष क्लब थ्रो एफ 51 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। बुधवार देर रात क्लब थ्रो के फाइनल मुकाबले में पैरा एथलीट धर्मबीर ने 34.92 मीटर का थ्रो कर शीर्ष स्थान के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं हमवतन प्रणव सूरमा ने 34.59 मीटर थ्रो के साथ रजत जीता।

यह पहली बार है जब भारत ने पैरालंपिक खेलों में पैराक्लब थ्रो स्पर्धा में पदक जीता है। इस बीच अमित कुमार 23.96 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 10वें स्थान पर रहे। अपने पहले थ्रो में फाउल करने के बाद धर्मबीर ने पांचवें थ्रो में 34.92 मीटर का थ्रो कर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया और एशियाई रिकार्ड भी तोड़ा।

तीसरे स्थान पर रहे सर्बिया के फिलिप ग्राओवाक ने 34.18 मीटर थ्रो कर कांस्य पदक जीता। इन दो पदकों के साथ पेरिस पैरालंपिक में भारत के पांच स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 24 हो गई है।

- विज्ञापन -

Latest News