वालेंसिया: भारतीय महिला हॉकी टीम को पांच देशों के टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 में जर्मनी के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।मंगलवार रात खेले गये मुकाबले में पहले क्वार्टर में जर्मनी की ओर से कप्तान नाइके लोरेज ने 11वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।
उसके बाद दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर हैना कैरिना ग्रैनित्जकी ने 23वें मिनट गोल दागकर बढ़त को दोगुना कर दिया। अंतिम क्वार्टर में चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट ने 52 वें मिनट में गोल कर टीम की जीत को पक्का कर दिया।
अंतराल के बाद भारत की निक्की प्रधान ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए 34वें मिनट एकमात्र गोल किया।भारतीय महिला हॉकी टीम अपने आखिरी मुकाबले में 21 दिसंबर को आयरलैंड से भिड़ेगी।