यूरोप दौरे में अपने दूसरे मैच में भारतीय जूनियर महिला और पुरुष हॉकी टीम अपने-अपने मुकाबले हारी

महिला टीम के लिए दोनों गोल बिनिमा धान (49वें, 58वें मिनट) ने किए। वहीं पुरुष टीम के लिए दोनों गोल कप्तान रोहित (44वें, 57वें मिनट) ने दागे।

ब्रेडा: भारत की पुरुष और महिला जूनियर हॉकी टीमों को यूरोप के मौजूदा दौरे पर बेल्जियम की टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

बुधवार को खेले गये मुकाबलों में भारत की दोनों जूनियर टीमों को बेल्जियम की टीमों के खिलाफ 2-3 के समान अंतर से हार मिली। महिला टीम के लिए दोनों गोल बिनिमा धान (49वें, 58वें मिनट) ने किए। वहीं पुरुष टीम के लिए दोनों गोल कप्तान रोहित (44वें, 57वें मिनट) ने दागे।

- विज्ञापन -

Latest News