लंदन: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग 2023-24 टूर्नामेंट में रविवार को ब्रिटेन के खिलाफ 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां लंदन के ली वैली हॉकी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम के लिए अभिषेक (35वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया। जबकि ब्रिटेन के लिए निकोलस बडुंरक ने दो गोल (दूसरे और 11वें मिनट में) और विल कैलनन ने (47वें मिनट में) गोल दागे। भारत लीग में 14 मैचों में 24 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और ब्रिटेन की टीम 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।