विज्ञापन

सेमीफाइनल में चीनी ताइपै से हारी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम , कांस्य जीता

प्योंगयांग: भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम एशियाई चैम्पियनशिप के फाइनल में चीनी ताइपै से 0 . 3 से हार गई और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। अनुभवी अचंत शरत कमल और जी साथियान आसानी से ऊंची रैंंिकग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हार गए जबकि हरमीत देसाई ने कुछ जुझारूपन दिखाया । शरत को.

प्योंगयांग: भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम एशियाई चैम्पियनशिप के फाइनल में चीनी ताइपै से 0 . 3 से हार गई और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। अनुभवी अचंत शरत कमल और जी साथियान आसानी से ऊंची रैंंिकग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हार गए जबकि हरमीत देसाई ने कुछ जुझारूपन दिखाया । शरत को 26वीं रैंकिंग वाले चुआंग चिन युआन ने 11 . 6, 11 . 6, 11 . 9 से हराया । वहीं साथियान दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी लिन युन जू से 5 . 11, 6. 11, 10 . 12 से हार गए । हरमीत को दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी काओ चेंग जुइ ने 11 . 6, 11 . 7, 7 . 11, 11 . 9 से हराया । एशियाई चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल हारने पर भी कांस्य पदक मिलता है ।

Latest News