नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ ने हांगझोउ एशियाई खेलों के लिये नंिरदर बत्रा की अध्यक्षता वाले पूर्व आईओए द्वारा नियुक्त दल उप प्रमुखों की जगह दूसरे पदाधिकारी नियुक्त कर दिये हैं। भारतीय वुशू संघ के अध्यक्ष भूपेंदर सिंह बाजवा को हालांकि दल प्रमुख बरकरार रखा गया है जिनकी नियुक्ति भी जनवरी 2022 में बत्रा ने की थी।
बत्रा ने अजय कुमार सिंघानिया (महासचिव,भारतीय बैडंमिंटन संघ), स्वप्ना बनर्जी (अध्यक्ष, बंगाल ओलंपिक संघ), गुरूदत्त भाटका (महासचिव, गोवा ओलंपिक संघ) और हरिओम कौशिक (कार्यकारी बोर्ड सदस्य, नेटबॉल महासंघ) को उप दल प्रमुख बनाया था।
हांगझोउ खेल पहले सितंबर 2022 में होने थे लेकिन चीन में कोरोना के मामलों के बाद एक साल के लिये स्थगित कर दिये गए थे । आईओए में भी सत्ता बदल गई और महान फर्राटा धाविका पी टी उषा दिसंबर में नयी अध्यक्ष बनी। अब 23 सितंबर से शुरू होने वाले खेलों में रविंदर चौधरी (महासचिव, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ), राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज डोला बनर्जी , एम एम सोमैया (पूर्व हॉकी खिलाड़ी) और पी रामचंद्रन (पूर्व फर्राटा धावक और सिडनी ओलंपिक 2000 चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के सदस्य) को नियुक्त किया है।
बत्रा ने पीटीआई से कहा कि आईओए को बदलाव करने का अधिकार है। उन्होंने कहा ,‘‘ नये पदाधिकारियों को यह फैसला लेने का अधिकार है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है।’’भारत का अब तक का सबसे बड़ा 634 सदस्यीय दल एशियाई खेलों मे