लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज आवेश खान भले ही मैच की आखिर गेंद पर बॉल और बल्ले के बीच संपर्क साधने में चूक गए हों लेकिन इसके बावजूद भी सिंगल रन चुराकर उन्होंने अपनी टीम को दांत तले उंगली दबा लेने वाले इस मुकाबले में जीत दिलाई। इस जीत के जश्न में आवेश खान कुछ ज्यादा ही आवेश में आ गए और मैदान पर ऐसी हरकत कर डाली जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच अंतिम गेंद पर एक विकेट से अपने नाम करने के बाद आवेश खान ने अपना हेलमेट उतारा और उसे जोर से जमीन पर देकर मारा था। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है. यही वजह है कि उन्हें आईपीएल गवर्निंग बॉडी की तरफ से फटकार लगाई गई है। आवेश ने अभी लेवल-1 का अपराध के तहत दोषी पाया गया है. उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार भी कर लिया है।