IPL 2024, MI vs RCB, 25th Match: मुंबई ने दर्ज की आईपीएल की दूसरी जीत, बेंगलुरु को सात विकेट से हराया

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 25वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बीच है।

IPL 2024, MI vs RCB, 25th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 25वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है। इस मैच में भारतीय टीम के दो अहम खिलाड़ी विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच रोचक जंग देखने मिलेगी। राष्ट्रीय टीम के लिए ये दोनों खिलाड़ी कई मैच पलट चुके हैं, लेकिन आईपीएल में इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बल्ले और गेंद का रोमांच देखने लायक होगा। वहीं, लगातार कप्तानी के मामले में आलोचनाओं का सामना कर रहे हार्दिक पांड्या और फाफ डुप्लेसिस की भी कड़ी परीक्षा होगी।

मुंबई एक बदलाव के साथ इस मैच में खेलती नजर आएगी। कप्तान पांड्या ने बताया कि पीयूष चावला की जगह श्रेयस गोपाल को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, आरसीबी तीन बदलावों के साथ खेलती दिखेगी। टीम में विल जैक्स, महिपाल लोमरोर और विजयकुमार विशक को मौका मिला है। विल जैक्स को इस मैच में डेब्यू का मौका मिला है। इस मैच में दोनों टीमें चार-चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलती नजर आएंगी। मुंबई की तरफ से टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी और गेराल्ड कोएत्जी खेलते दिखेंगे। वहीं, आरसीबी की तरफ से विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर और रीस टॉप्ली खेलते नजर आएंगे।

मुंबई ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

आईपीएल के आज के मुक़ाबले में मुंबई इंडियन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) को सात विकेट से हरा दिया है। आपको बतादें कि यह मुंबई इंडियन की दूसरी जीत है। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर मे आठ विकेट खोकर 196 रन का स्कोर तैयार किया और मुंबई इंडियन को 197 रन का लक्ष्य थमाया। इसके जवाब में मुंबई ने तीन विकेट खोकर 197 रन का लक्ष्य बड़े सरल तरिके से हासिल कर लिया।

आरसीबी ने मुंबई को थमाया 197 रन का लक्ष्य:-
आईपीएल के 25वें मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 61 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाया। इस मैच में विराट कोहली सिर्फ तीन रन बना सके। उन्हें बुमराह ने 14 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। तेज गेंदबाज ने आईपीएल में पांचवीं बार कोहली को आउट किया। टीम को दूसरा विकेट विल जैक्स के रूप में लगा। अपने डेब्यू मैच में जैक्स सिर्फ आठ रन बना सके। उन्हें आकाश माधवाल ने 23 रन के स्कोर पर आउट किया।

इसके बाद फाफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की विशाल साझेदारी हुई, जिसे गेराल्ड कोएत्जी ने तोड़ा। उन्होंने इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आए पाटीदार को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। वह अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 192.30 के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और चार छक्के लगाए। इसके तुरंत बाद ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरा जो शून्य पर आउट हुए। इस सीजन में उनका बल्ला बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं रहा।

आरसीबी के लिए बुमराह काल साबित हुए। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान फाफ डुप्लेसिस को टिम डेविड के हाथों कैच कराया। बुमराह ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर महिपाल लोमरोर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद तेज गेंदबाज ने 19वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए। उन्होंने सौरव चौहान और विजयकुमार विशक को आउट किया। इसी के साथ उन्होंने पांच विकेट हॉल हासिल किया। वहीं, दिनेश कार्तिक ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 22 गेंदों में अपना 21वां पचासा पूरा किया। वह 23 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज ने 230.43 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, आकाश दीप दो रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए बुमराह ने पांच विकेट चटकाए जबकि गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
————————————-

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI :-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, कर्ण शर्मा।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट सब: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।


RCB 196/8 (20)

MI 199/3 (15.3) Mumbai Indians won by 7 wkts

- विज्ञापन -

Latest News