नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चार फ्रेंचाइजी (मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक जीएमआर समूह) के साथ गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब जैसी वैश्विक तकनीक से जुड़ी कंपनियों ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की फ्रेंचाइजी आधारित लीग ‘द हंड्रेड’ की टीमों से जुड़ने के लिए आखिरी सूची में जगह बनाई है।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार लंदन स्थित फ्रेंचाइजी ‘ओवल ’ और ‘लंदन स्पिरिट’ के लिए सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई गयी है। आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तकनीक से जुड़ी कंपनियां इनंविसिबल्स के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड के सह-मालिक अवराम ग्लेजर के नेतृत्व में लांसर कैपिटल ने भी लंदन स्थित दोनों टीमों में गहरी रुचि व्यक्त की है। आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका ने ‘लंदन स्पिरिट’ और ‘मैनचेस्टर ओरिजिनल्स’ में रुचि दिखाई है। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स भी उन फ्रेंचाइजियों में शामिल है जिसके लिए काफी दिलचस्पी दिखाई गयी है।
रिपोर्ट के मुताबिक,‘‘चयनीत किए गए सभी निवेशकों को आठ फ्रेंचाइजी में से प्रत्येक के लिए एक अंतिम वित्तीय बोली लगानी होगी। जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को संबंधित टीम से जुड़ने का मौका मिलेगा। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स लंकाशर काउंटी का प्रतिनिधित्व करती है और इस काउंटी ने संभावित फ्रेंचाइजी मालिकों को क्रिकेट संचालन का प्रबंधन करने की अनुमति देने में लचीलापन दिखाया है। इस वजह से आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने इसमें अधिक दिलचस्पी दिखायी है।
लीग की फ्रेंचाइजी टीमों के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले तकनीक से जुड़ी कंपनियों के मालिकों में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई के साथ सत्य नडेला (माइक्रोसॉफ्ट सीईओ), शांतनु नारायण (एडोब सीईओ), एगॉन डरबन (सिल्वर लेक मैनेजमेंट सीईओ), और सत्यन गजवानी (सह-संस्थापक मेजर लीग क्रिकेट के और टाइम्स इंटरनेट के उपाध्यक्ष) जैसे बड़े नाम शामिल है।
साइबर सुरक्षा फर्म पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा के नेतृत्व वाले समूह को ओवल इनंविसिबल्स और लंदन स्पिरिट फ्रेंचाइजी दोनों के बोली लगाने के लिए चयनित किया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक, सन ग्रुप को तीन फ्रेंचाइजी के लिए चयनित किया गया है इसमें ट्रेंट रॉकेट्स (नॉटिंघम), नॉर्दर्न सुपरचाजर्र्स (लीड्स) और वेल्श फायर (कार्डिफ) का नाम है।
रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को र्बिमंघम फीनिक्स के लिए बोली लगाने के लिए चुना गया है। चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स जैसी कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने इसमें शुरुआत में रुचि व्यक्त की थी वे अब इससे जुड़ने की सूची में नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका पता नहीं चल सका कि सुपरकिंग्स और नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी इस दौड़ में है या नहीं। इन दोनों फ्रेंचाइजियों के पास भारत से बाहर टी20 लीग में टीमें है।