विज्ञापन

कोहली और रोहित ने शिखर धवन के टीम में योगदान को किया याद, कहा – उन्होंने अपनी उपलब्धियों से एक अमिट छाप छोड़ी

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने शिखर धवन के योगदान को याद करते कहा कि उन्होंने अपनी उपलब्धियों से एक अमिट छाप छोड़ी है। 2013 से 2019 तक इस तिकड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने शिखर धवन के योगदान को याद करते कहा कि उन्होंने अपनी उपलब्धियों से एक अमिट छाप छोड़ी है। 2013 से 2019 तक इस तिकड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा बनाकर हर तरह के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाईं।

धवन ने लगभग 13 साल के करियर के बाद शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। कोहली, रोहित और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री तथा अन्य खिलाड़ियों ने उस समय को याद किया जब दाएं हाथ के बल्लेबाज धवन शानदार प्रदर्शन से मैचों में जीत दिलाने की काबिलियत के बूते भारत की वनडे बल्लेबाजी का अहम हिस्सा थे।

रोहित ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कमरे साझा करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक। आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया। ‘अल्टीमैट’ जाट।’ कोहली ने धवन को भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बताते हुए कहा कि उनके जोश, खेल भावना और विशिष्ट मुस्कान की कमी खलेगी लेकिन उनकी विरासत हमेशा याद रहेगी।

कोहली ने ट्वीट किया, ‘शिखर आपने निर्भीक पदार्पण से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने तक हमें अनगिनत यादें दी हैं। आपके खेल के प्रति जुनून, खेल भावना और आपकी खास मुस्कान की कमी खलेगी लेकिन आपकी विरासत हमेशा याद रहेगी।’ कोहली ने कहा, ‘इतनी शानदार यादों, शानदार प्रदर्शनों और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद। मैदान के बाहर आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं, गब्बर।’

Latest News