IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ मैच में Kohli के निशाने पर होंगे तीन रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के निशाने पर तीन बड़े रिकॉर्ड होंगे। स्टार बल्लेबाज के पास अभी ऑरेंज कैप है। उन्होंने चार मैचों में 203 रन बनाए हैं। आज के मैच में वह एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं। आरसीबी अपना पांचवां मैच खेलेगी जबकि राजस्थान इस टूर्नामेंट में अपना चौथा मुकाबला खेलती नजर आएगी। इस मैच में फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टीम राजस्थान को जीत का चौका लगाने से रोकने के लिए उतरेगी।

आज के मुकाबले में विराट कोहली राजस्थान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 मैचों में 618 रन बनाए हैं। अगर वह 62 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल के इतिहास में इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में शीर्ष पर शिखर धवन हैं जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ 679 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं।

आईपीएल में विराट कोहली आज बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह आईपीएल में अपने 7500 रन पूरे कर सकते हैं। अभी तक उन्होंने 241 मुकाबलों में 7466 रन बनाए हैं। राजस्थान के खिलाफ वह 34 रन बना लेते हैं तो 7500 रनों का आंकड़ा छू लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

8000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली:-
टी20 क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली के पास 8000 रन के आंकड़े को छू लेने का सुनहरा मौका है। उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल में 241 मैच और चैंपियंस लीग में 15 मैच खेले हैं। 256 मुकाबलों में उन्होंने 7890 रन बनाए हैं। आठ हजार रन पूरे करने से वह 110 रन दूर हैं।

- विज्ञापन -

Latest News