विज्ञापन

IPL 2023: LSG और RCB आज होंगे आमने-सामने, जानें कितने बजे और कहां होगा मैच

बेंगलूर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे बल्लेबाजों से अधिक रन और डैथ ओवरों में गेंदबाजों से अधिक अनुशासन की उम्मीद होगी। आरसीबी की टीम पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ 81 रन की करारी हार के बाद इस मुकाबले.

बेंगलूर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे बल्लेबाजों से अधिक रन और डैथ ओवरों में गेंदबाजों से अधिक अनुशासन की उम्मीद होगी। आरसीबी की टीम पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ 81 रन की करारी हार के बाद इस मुकाबले में उतर रही है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर टिकी होंगी। अभी टूर्नामैंट अपने शुरुआती चरण में है लेकिन आसीबी के लिए डैथ ओवरों की गेंदबाजी चिंता का सबब बन गई है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी आरसीबी ने अंतिम 5 ओवर में 13 रन प्रति ओवर से अधिक रन दर से रन दिए। नई गेंद से प्रभावित करने वाले मोहम्मद सिराज और डैथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल ने अंतिम ओवरों में काफी रन लुटाए हैं। राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े हुए वानिंदु हसरंगा और एड़ी की चोट से उबर रहे जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी ने आरसीबी की समस्या बढ़ा दी है। इन दोनों के हालांकि इस हफ्ते टीम से जुड़ने की उम्मीद है लेकिन तब तक रीस टॉप्ले के विकल्प के रूप में टीम में शामिल वेन पार्नेल को जिम्मेदारी निभानी होगी। आरसीबी की बल्लेबाजी में गहराई है।

मुंबई के खिलाफ विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी की सलामी जोड़ी ने टीम की जीत का मंच तैयार किया लेकिन नाइट राइडर्स के खिलाफ पूरा बल्लेबाजी क्रम फिरकी के जादू में उलझ गया। लखनऊ के स्पिनर आरसीबी की परेशानी बढ़ा सकते हैं जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को 5 विकेट की जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। संयुक्त रूप से टूर्नामैंट के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड लू के कारण और आवेश खान चोटिल होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। बता दें के ये मैच आज शाम 7:30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा।

जानें सुपर जायंट्स और आरसीबी की प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, के गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज/वेन पार्नेल

Latest News