विज्ञापन

न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच देखने के बाद MCA अध्यक्ष अमोल काले का निधन

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है।

- विज्ञापन -

न्यूयॉर्क: मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। वह भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला देखने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे। भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को छह रन से हराया था। अमोल 47 वर्ष के थे। न्यूयॉर्क से स्टेडियम की उनकी तस्वीर भी सामने आई थी। उन्होंने रविवार को मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अजिंक्य नाइक और अपेक्स काउंसिल के सदस्य सुरज सामत के साथ यह मैच देखा था। हालांकि, मैच के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और फिर उनका निधन हो गया। अक्तूबर 2022 में संदीप पाटिल को करीबी मुकाबले में हराने के बाद अमोल काले को MCA अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। आगामी सत्र से मुंबई की सीनियर पुरुष मैच फीस दोगुनी करने के एमसीए के फैसले में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं पिछले साल अमोल की अगुआई में ही मुंबई क्रिकेट संघ ने वनडे विश्व कप 2023 मैचों की सफल मेजबानी की थी।

Latest News