चंडीगढ़ : कुश्ती की विश्व नियामक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित कर दी है। जिसे भारत के कुश्ती खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला चुनाव से जुड़ा हुआ है। भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव समय पर नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है।
बताया जा रहा है कि 30 मई को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को एक पत्र लिखा था, जिसमें अगले 45 दिनों यानी 15 जुलाई तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने को कहा गया था। ऐसा न करने पर भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द करने की बात कही गई थी।