हैमिल्टन: मिचेल सैंटनर (4 विकेट), टिम साऊदी और मैट हेनरी (2-2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरे टैस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को इंगलैड को दूसरी पारी में 234 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला रिकार्ड 423 रन से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड की इंगलैंड के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है, वहीं शुरुआती 2 मैच जीतने वाली इंगलैड 3 मैचों की सीरीज विजेता रही। इंगलैंड ने आज 2 विकेट पर 18 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जेकब बेथेल और जो रूट ने संभलकर खेलते तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। मिचेल सैंटनर ने जो रूट (54) को आऊटकर साङोदारी को तोड़ा। इसके बाद हैरी ब्रूक (एक) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टिम साऊदी ने जेकब बेथेल (76) को आऊटकर इंगलैंड को बड़ा झटका दिया। गस एटकिंसन (43) और ब्राइडन कार्स (11) को मिचेल सैंटनर ने अपना शिकार बनाया। ऑली पोप (17) को मैट हेनरी ने बोल्ड आऊट किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंगलैंड की पूरी 47.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई।