विज्ञापन

कप्तान बाबर के सौवें टी20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया

लाहौर: पाकिस्तान ने अपने कप्तान बाबर आजम के सौवें टी20 मैच का जश्न पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 88 रन से हराकर मनाया। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर चार विकेट लिये। न्यूजीलैंड की टीम चार ओवर बाकी रहते 94 रन पर.

लाहौर: पाकिस्तान ने अपने कप्तान बाबर आजम के सौवें टी20 मैच का जश्न पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 88 रन से हराकर मनाया। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर चार विकेट लिये। न्यूजीलैंड की टीम चार ओवर बाकी रहते 94 रन पर ही आउट हो गई। उसने आखिरी पांच विकेट छह रन के भीतर गंवा दिये।

इससे पहले पाकिस्तान ने 182 रन बनाये । युवा बल्लेबाज साइम अयूब और फखर जमां दोनों ने 47 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान से श्रृंखला 1 . 2 से हारने के बाद पाकिस्तान ने इस श्रृंखला में अपनी पूरी मजबूत टीम उतारी है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में उसके आठ प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं जो भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड इस दौरे पर पांच टी20 और पांच वनडे खेलेगी।

न्यूजीलैंड के लिये मैट हेनरी ने टुकड़ों में हैट्रिक ली । उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया । वहीं अगले ओवर की पहली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को डीप में डेरिल मिशेल के हाथों लपकवाया ।

Latest News