Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Paris Paralympics: Nitya Shri ने महिला एकल SH6 श्रेणी के बैडमिंटन मुकाबले में कांस्य पदक जीता

पेरिस : भारत की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री ने महिला एकल एसएच 6 श्रेणी के मुकाबले में इंडोनेशिया की रीना मार्लिना को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में नित्या श्री ने इंडोनेशिया खिलाड़ी को 21-14, 21-6 से हराकर पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत को 15वां पदक दिलाया।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री ने रीना मार्लिना को 23 मिनट तक चले मुकाबले में हराया। यह नित्या श्री का पहला पैरालंपिक है। इस पदक के साथ ही बैडमिंटन स्पर्धा में पदकों की संख्या पांच पहुंच गई है।

मैच के बाद नित्या श्री ने कहा, ‘‘मैं अपनी भावनाएं जाहिर नहीं कर पा रही हूँ। यह मेरा सबसे अच्छा पल रहा। मैंने उसके (रीना) खिलाफ 9-10 बार खेला है, लेकिन उसे कभी नहीं हराया है। अपने पिछले अनुभव के कारण जब मैं खेल में आगे थी तब मैंने खुश होने की बजाय स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करते हुए खेल पर ध्यान केंद्रित किया।

Exit mobile version