राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर R. Ashwin को अंपायर से पंगा लेना पड़ा भारी, BCCI ने 25 फ़ीसदी जुर्माना लगाया

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में राजस्थान की जीत में आर. अश्विन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। अश्विन ने पहले बल्ले से 30 रन बनाए, फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए दो विकेट.

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में राजस्थान की जीत में आर. अश्विन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। अश्विन ने पहले बल्ले से 30 रन बनाए, फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए दो विकेट लिए। अश्विन दूसरी वजह से भी सुर्खियों में रहे, दरअसल इस मैच के दौरान काफी ओस पड़ रही थी, जिसके कारण अंपायरों ने स्वयं हस्तक्षेप कर दूसरी पारी के दौरान गेंद बदल दी थी।

इससे राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खुश नहीं दिखे और उन्होंने अंपायर के इस फैसले पर हैरानी जताई। इसी दौरान अश्विन के फैसले पर सवाल उठाना आश्विन को भारी पड़ गया। बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए रविचंद्रन अश्विन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। अश्विन ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल-1 का अपराध स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के लेवल- 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

- विज्ञापन -

Latest News