मनाली: हिमाचल में पिछले 17 सालों से पर्वतारोहण के क्षेत्र में कई सफलताएं हासिल कर चुकी मनाली की रमा ठाकुर अब इसी कड़ी में माऊंट एवरैस्ट को फतह कर महिला सशक्तिकरण का संदेश देने जा रही है। रमा ठाकुर अगले माह से माऊंट एवरैस्ट को फतह करने के लिए मनाली से रवाना होंगी। रमा ठाकुर की इस सोच के आड़े धन की कमी आ रही है।
रमा अपने सभी प्रयासों के बाबजूद अभी तक माऊंट एवरैस्ट पर चढ़ाई के लिए नेपाल सरकार को रॉयल्टी के रूप में दी जाने वाली 23 लाख की रकम नहीं जुटा पाई हैं। मनाली में रमा ने कहा कि उन्होंने सभी संस्थाओं के अनुरोध किया है कि इस क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने का जो बीड़ा उन्होंने उठाया है उसमें उनका सहयोग करें ताकि वह अपने इस उद्देश्य में सफल हो सकें।