बेंगलुरु: मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन रश्मिका भामीदिपति ने रविवार को यहां महिला विश्व टेनिस टूर के फाइनल में जील देसाई को हराकर पहला आईटीएफ खिताब अपने नाम किया।भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल में रश्मिका ने 6-0, 4-6, 6-3 की जीत से 3935 डॉलर की पुरस्कार राशि और 50 डब्ल्यूटीए अंक अपनी झोली में डाले।
जील देसाई को 2107 डॉलर की राशि और 30 डब्ल्यूटीए अंक हासिल हुए। रश्मिका ने देसाई की गलतियों का फायदा उठाते हुए पहला सेट आसानी से 6-0 से जीत लिया। लेकिन देसाई ने वापसी करते हुए दूसरे सेट के पहले गेम में प्रतिद्वंद्वी की र्सिवस तोड़ दी। पर रश्मिका भी आसानी से पीछे नहीं हटने वाली थीं।
उन्होंने चौथे और पांचवें गेम में र्सिवस रखते हुए 3-2 से बढ़त बना ली। देसाई ने फिर वापसी करते हुए लगतार तीन गेम जीतकर सेट 6-4 से हासिल किया। निर्णायक सेट में देसाई 0-3 से पिछड़ रही थीं, उन्हें हवा भरे हालात में अपनी र्सिवस से परेशानी हो रही थी। रश्मिका ने अपने फोरहैंड का अच्छा इस्तेमाल करते हुए शानदार क्रास कोर्ट शॉट खेले जिनका देसाई के पास कोई जवाब नहीं था।