नई दिल्ली: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का कप्तान बनना लगभग तय है। उनको एलएसजी ने नवंबर 2024 की नीलामी में 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। पंत एलएसजी के दूसरे कप्तान होंगे। इससे पहले 2022 से 2024 तक केएल राहुल ने इस टीम की कमान संभाली थी और टीम पहले 2 साल प्ले ऑफ में भी पहुंची थी। 2024 में टीम 7वें स्थान पर रही और एक मैच के दौरान कप्तान राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका को टीवी पर गंभीर बहस करते हुए देखा गया। इसके बाद राहुल नीलामी की ओर बढ़ गए, उन्हें पंत की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। ये दूसरी आईपीएल टीम होगी, जिसके पंत कप्तान होंगे।