Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे कर लिए हैं। क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले वह चुनिंदा खिलाड़ी हैं। इसके साथ बतौर ओपनर उन्होंने इतने रन बनाए हैं। इससे पहले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाह और सचिन तेंदुलकर भी ऐसा कर चुके हैं।
राहुल द्रविड की बराबरी करने से 1 रन चूके
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10767 रन बना चुके हैं। वह भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में फिलहाल 5वें स्थान पर हैं। 18462 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर 13872 रन के साथ विराट कोहली काबिज हैं। तीसरे नंबर पर 11221 रन के साथ सौरव गांगुली हैं। चौथे स्थान पर भारत की द वॉल राहुल द्रविड हैं। उनके 10768 रन हैं यानी रोहित शर्मा, राहुल द्रविड की बराबरी करने से महज 1 रन से चूक गए।