सचिन, सागर स्ट्रेंड्जा मेमोरियल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पूर्व विश्व युवा चैंपियन सचिन और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सागर ने मंगलवार को यहां 75वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

सोफिया (बुल्गारिया): पूर्व विश्व युवा चैंपियन सचिन और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सागर ने मंगलवार को यहां 75वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

सचिन (57 किग्रा) ने प्री क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के फेजोव खुदोनजर को 3-2 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां उनका सामना शुक्रवार को जॉर्जिया के केपेनाड्जे जियॉर्जी से होगा।

सागर (92 किग्रा से अधिक) ने क्वार्टर फाइनल में सर्वसम्मत फैसले में लिथुआनिया के जेजेविसियस योनास को 5-0 से हराया। वह गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के जोकिरोव जाखोनगिर से भिड़ेंगे। वंशज (63.5 किग्रा) को हालांकि कड़े मुकाबले में खंडित फैसले में ईरान के हबीबीनेजाद अली के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

सोमवार दे रात अरुंधति चौधरी (66 किग्रा) ने फ्रांस की सोनविको एमिली को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वह गुरुवार को र्सिबया की मातोविच मिलेना से भिड़ेंगी। मनीषा (60 किग्रा) को हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की जिदानी अमीनाके खिलाफ 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

- विज्ञापन -

Latest News