दक्षिण अफ्रीका महिला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बेंगलुरु : दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बदलाव है चोटिल जाफ्ता की जगह मीके डी रिडर एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण करेगी। वहीं भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है रेणुका की जगह अरुंधति रेड्डी को एकादश शामिल किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत की एकादश: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और आशा सोभना।

दक्षिण अफ्रीका की एकादश: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ेन कैप, नादिन डी क्लार्क, एनडुमिसो शांगासे, मीके डी रिडर (विकेट कीपर), मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका

- विज्ञापन -

Latest News