मुंबई: इंगलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने करिश्माई आल राऊंडर बेन स्टोक्स के फिटनैस कारणों से इस साल के टी-20 विश्व कप से बाहर रहने के फैसले का समर्थन किया लेकिन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोटों पर चिंता व्यक्त की।
ब्रॉड ने कहा कि गत चैम्पियन इंगलैंड को वैस्ट इंडीज और अमरीका में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप में स्टोक्स की कमी खलेगी लेकिन टीम के पास उनकी जगह लेने के लिए काफी खिलाड़ी मौजूद हैं।
स्टार स्पोर्ट्स इंक्रेडिबल स्टार कास्ट के सदस्य ब्रॉड ने कहा, बेन ने खुद की बेहतरी के लिए जो भी फैसला किया है, वह सही है। बेन स्टोक्स ने अपने कैरियर में कुछ शानदार फैसले लिए हैं जो उनके कैरियर के लिए फायदेमंद भी साबित हुए हैं।