50वें शतक के दौरान Virat Kohli की कलाई पर नजर आया ये खास डिवाइस, जाने इस डिवाइस के बारे में

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कई रिकॉर्ड टूटे और बने भी हैं. विराट कोहली ने वनडे मैच में शतकों का अर्ध शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान विराट की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ पर कुछ पहन रखा है। वॉच.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कई रिकॉर्ड टूटे और बने भी हैं. विराट कोहली ने वनडे मैच में शतकों का अर्ध शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान विराट की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ पर कुछ पहन रखा है। वॉच जैसा दिखने वाला ये प्रोडक्ट वॉच नहीं है, तो फिर क्या है. दरअसल, ये एक फिटनेस बैंड है। लेकिन ये फिटनेस बैंड किसी भी दूसरे फिटनेस बैंड या ट्रैकर से काफी अलग है। ये फिटनेस बैंड वूप ब्रांड का है, जो फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। इसमें डिस्प्ले नहीं है और ये चार्ज भी अलग तरह से होता है। इसके फीचर्स आपको हैरानी में डाल देंगे।

Whoop के बारे में स्पेशल?
इस ब्रांड की शुरुआत 2015 में हुई। विल अहमद इसके CEO और फाउंडर हैं. कंपनी ने साल 2015 में अपना पहला डिवाइस वूप 1.0 लॉन्च किया था। साल 2021 में कंपनी ने इसका 4.0 वर्जन लॉन्च किया। हाल में कंपनी OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत कंपनी ने WHOOP Coach को लॉन्च किया है। आम तौर पर दूसरे फ़िटनेस ट्रैकर द्वारा मेजर किया गया डेटा सटीक नहीं होता है। लेकिन Whoop का कहना है कि Whoop Band द्वारा ट्रैक किया गया हेल्थ और फिटनेस डेटा 99% तक एक्यूरेट होता है। ये बैंड सिर्फ़ ट्रैक नहीं करता है, बल्कि रियल टाइम स्ट्रेस स्कोर भी बताता है. ये एक रिकवरी फ़ोकस्ड ट्रैकर है जो खिलाड़ियों को ये भी बताता है कि उनकी बॉडी खेलने के लिए कितना तैयार है और किस तरह की इंप्रूवमेंट की ज़रूरत है।

- विज्ञापन -

Latest News