Under-19 Asia Cup : टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

दुबई: अंडर 19 एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है. इसके पहले मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 173 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में उसने 37.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए अर्शीन.

दुबई: अंडर 19 एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है. इसके पहले मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 173 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में उसने 37.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए अर्शीन कुलकर्णी ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 4 चौकों की मदद से 70 रन बनाए. कुलकर्णी ने ऑलराउंडर परफॉर्म किया. उन्होंने 3 विकेट भी झटके। राज लिम्बानी को भी 3 विकेट मिले। दरअसल भारतीय कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए ओपनर जमशेद जादरान ने 43 रन बनाए. नुमन शाह ने 25 रनों की पारी खेली. कप्तान नसीर खान ने 5 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए अर्शीन और राज ने 3-3 विकेट लिए. अर्शीन ने 8 ओवरों में 29 रन दिए. वहीं राज ने 10 ओवरों में 46 रन दिए। नमन तिवारी ने 10 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए।

अभिषेक और मुशीर को भी एक-एक विकेट मिला। अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 37.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए ओपनर अर्शीन ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. आदर्श सिंह ने 12 गेंदों में 14 रन बनाए. वे ओपनिंग करने पहुंचे थे। रुद्र पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान उदय भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 49 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। मुशीर खान ने अहम पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। मुशीर की पारी में 3 चौके शामिल रहे। बता दें कि अंडर-19 एशिया कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है। यह मैच दुबई में 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया नेपाल से भिड़ेगी. यह मैच भी दुबई में खेला जाएगा। इसका आयोजन 12 दिसंबर को होगा।


(37.3/50 ov, T:174) 174/3    India U19 won by 7 wickets (with 75 balls remaining)

 

- विज्ञापन -

Latest News