विज्ञापन

Under-19 World Cup 2024: अंडर-19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को चार विकेट से हराया

कैलम विडलर के चार और टॉम स्ट्राकर के तीन विकेटों और उसके बाद

किंबरली: कैलम विडलर के चार और टॉम स्ट्राकर के तीन विकेटों और उसके बाद कप्तान ह्यू वेइब्गेन नाबाद 39 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्वकप ग्रुप सी के सोमवार को खेले गये नौवें मैच में नामीबिया को 33.1 ओवर में 91 रन पर ढ़ेर करने के बाद 19.5 ओवर में छह विकेट पर 95 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया।

91 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और उसने छह ओवर में 30 रन पर अपने दो विकेट खो दिये। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान ह्यू वेइब्गेन नाबाद 39 रनों की पारी खेलते हुए पारी को संभाला और 19.5 ओवर में टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी में हैरी डिक्सन और रैफ़ मैक्मिलन ने 16-16 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के भी चार खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

नामीबिया की ओर से जैक ब्रासेल ने तीन विकेट लिये। हैनरो बैडेनहॉर्स्ट को दो विकेट मिले। हेनरी वान विक ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की शुरुआत खराब रही और 5.2 ओवर में छह रन पर अपने दो विकेट गंवा दिये।

नामीबिया की ओर से जोहान्स विसागी ने सर्वाधिक 29 रन बनाये। कप्तान अलेक्जेंडर बसिंग-वोल्स्चेंक ने 21 रन बनाकर आउट हुये। हैनरो बैडेनहॉर्स्ट 11 रन पर नाबाद रहे। शेष आठ खिलाड़ी दहाई अंक के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। नामीबिया की पूरी टीम 33.1 ओवर में 91 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैलम विडलर के चार विकेट लिये। टॉम स्ट्राकर को तीन विकेट और महली बियर्डमैन को दो विकेट मिले। रैफ़ मैक्मिलन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Latest News