DRS विवाद को खत्म करने के लिए वॉन ने बताया अनोखा तरीका

भारत और इंगलैंड के बीच जारी टैस्ट सीरीज के दौरान डीआरएस को लेकर हर रोज एक नई बहस देखने को मिलती है। चौथे टैस्ट मैच में जो रूट के एलबीडब्ल्यू

नई दिल्ली: भारत और इंगलैंड के बीच जारी टैस्ट सीरीज के दौरान डीआरएस को लेकर हर रोज एक नई बहस देखने को मिलती है। चौथे टैस्ट मैच में जो रूट के एलबीडब्ल्यू आऊट पर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच माइकल वॉन ने इस विवाद को खत्म करने के लिए एक तरीका बताया है। रविवार को भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिव्यू पर आऊट होने पर रूट काफी नाराज दिखे।

अश्विन की गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगी और अम्पायर अपील से सहमत नहीं हुए और नॉट आऊट दे दिया, लेकिन भारत ने थर्ड अंपायार की तरफ जाना सही समझा। डीआरएस में मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और रूट 11 रन पर आऊट हो गए। वॉन ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कोई धोखा दे रहा है। मैं बस जवाब देने की कोशिश कर रहा हूं कि जब कोई निर्णय लिया जाता है और हम सभी उससे असहमत होते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News