स्पोर्ट्स डेस्क: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला के दौरान काफी रोचक बात देखने को मिली। विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच मैच के दौरान जो हुआ उसे देख दर्शक हैरान रह गए।
King asking fans to stop trolling pic.twitter.com/cou6uF7S2J
— CampusEmo (@CampusEmo) October 11, 2023
दरअसल विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच 1 मई को IPL में बैंगलोर और लखनऊ के बीच मुकाबले के दौरान लड़ाई हुई थी। ऐसे में जब बुधवार को भारत और अफगानिस्तान मैच हुआ तो सबकी नजरें इस बात पर थी कि इस बार वो लड़ाई शायद पूरी हो जाए जो IPL के दौरान अधूरी रह गई थी।
वर्ल्ड कप में विराट और नवीन आमने-सामने आए लेकिन दोनों ने उस लड़ाई को खत्म कर हाथ मिलाया और पुरानी तनातनी को भुलाते हुए एक-दूसरे से हंसकर गले भी मिले। विराट कोहली और नवीन उल हक की मुलाकात हाइलाइट रही। वहीं कोहली ने ही बैटिंग के लिए मैदान पर आने के बाद अपने फैंस को हाथ हिलाकर इशारा किया कि वो नवीन के सामने उनके नाम की नारेबाजी बंद करें, उनके फैंस ने भी अपने फेवरेट खिलाड़ी की बात मानी और हूटिंग बंद की।
Happy ending !!????????#CWC23 #CWC2023 #INDvAFG #INDvsPAK #INDvPAK #ShubmanGill #RohitSharma???? #RohithSharma #ViratKohli #AUSvsSA #AUSvSA #Israel #TrainAccident #TRAIN #trainderailed #Palestine #BiharTrainAccidentpic.twitter.com/UA5AJSztBO
— Hemraj Dewasi (@hemrajdewasi29) October 12, 2023
बुधवार को जब विराट और नवीन दोनों इस तरह प्यार से गले मिल रहे थे, उस वक्त स्टार स्पोर्ट्स में हिंदी कॉमेंट्री में गौतम गंभीर भी मौजूद थे और पूर्व भारतीय ओपनर ने खुलकर इस पर अपनी बात रखी। गंभीर ने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि हर खिलाड़ी का लक्ष्य होता है और उसका प्रयास होता है कि वो अपनी टीम के लिए, अपनी इज्जत के लिए और अपनी जीत के लिए लड़े। गंभीर ने कहा कि खिलाड़ी चाहे किसी भी देश के हों, किसी भी स्तर के खिलाड़ी हों वो अपनी टीम के लिए लड़ते हैं।