विज्ञापन

वराट कोहली ने जड़ी 77वीं सेंचुरी, सचिन को पीछे छोड़ते हुए बनाए सबसे तेज 13 हजार रन

कोलंबो: एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं। जब सामने पाकिस्तान हो विराट कोहली का बल्ला चलता नहीं गरजता है।.

कोलंबो: एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

जब सामने पाकिस्तान हो विराट कोहली का बल्ला चलता नहीं गरजता है। श्रीलंका के कोलंबो में बारिश ने मैच का मजा जरूर खराब किया लेकिन खराब मौसम भी विराट ‘तूफान’ के आगे हार मानता नजर आया।

रिजर्व डे पर अपनी पारी को 8 रन से आगे बढ़ाते हुए किंग कोहली भारतीय पारी की आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे और तीन छक्के और 9 चौके के साथ 122 रन की दमदार पारी खेली।

इस दौरान विराट ने न केवल पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

इस शानदार पारी के दौरान टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट ने इस मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 77वां शतक और वनडे में 47वां शतक जड़ा है।

Latest News